'आइटम नंबर 1' के गाने में नजर आएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन

'आइटम नंबर 1' के गाने में नजर आएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन

Bollywood Actress Sunny Leone will be seen in the song of 'Item number 1'

सनी लियोनी फिल्म 'आइटम' नंबर 1' के एक आइटम सॉन्ग में जल्द ही अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।

  • Bollywood Gossip
  • 713
  • 16, Apr, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Bollywood Actress Sunny Leone will be seen in the song of 'Item number 1'

sunny

‘बेबी डॉल’ सनी लियोनी फिल्म 'आइटम' नंबर 1' के एक आइटम सॉन्ग में जल्द ही अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। यूं तो सनी लियोनी ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग में अपने हुस्न का जलवा दिखाया है, मगर सनी का इस गाने में एक अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्माता हैं निरोप गुप्ता जो अपने बैनर एन‌एनजी‌ फिल्म्स के‌ तहत फिल्म का निर्माण करेंगे।

'आइटम‌ नंबर 1' एक बेहद अलग तरह की त्रिकोणीय प्रेम कहानी है। यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी भी। लोग फिल्म की कहानी, इसके किरदार और फिल्म में आनेवाले उतार-चढ़ाव को देखकर हैरत में पड़‌ जाएंगे। इसमें क्रिकेटर से अभिनेता बने श्रीसंत, राजपाल यादव, बिमल त्रिवेदी, साहिल अख़्तर खान, संदीप मलानी और बॉलीवुड व दक्षिण भारतीय सिनेमा के और भी कई सितारे अभिनय करते हुए नजर‌ आएंगे। जिसकी कास्टिंग मायानगरी मुंबई व फिल्म सिटी हैदराबाद में चल रही है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat