गायक नेहा कक्कड़ का कीमती सामान हुआ चोरी, पुलिस कर रही है जांच

गायक नेहा कक्कड़ का कीमती सामान हुआ चोरी, पुलिस कर रही है जांच

Singer Neha Kakkar's valuables stolen, police is investigating

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में नेहा कक्कड़ और उनके पति और गायक रोहनप्रीत के साथ घटी एक दुखद घटना, लाखो का सामान हुआ चोरी. मंडी पुलिस जुटी है जांच में.

  • Entertainment
  • 581
  • 15, May, 2022
Author Default Profile Image
Riya saxena
  • @R1ya97

हिमाचल प्रदेश के मंडी में छुट्टीयां मनाने पहुंचे गायक नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत के साथ एक दुखद घटना घट गई. दरअसल मंडी के जिस होटल में पति पत्नी रुके थे वहाँ के उनके कमरे में चोर ने कीमती चीज़ें चुरा लीं. दिलचस्प बात यह है कि जिस वक्त इस चोरी को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त रोहनप्रीत और नेहा कमरे में ही थे, दोनों कमरे को अंदर से लॉक करके सो रहे थे. नेहा और रोहनप्रीत के अनुसार दोनों को पता ही नहीं चला कब चोर चोरी करके चला गया.

चोरी हुए कीमती सामान में आईफोन, एप्पल वॉच और एक हीरे की महंगी अंगूठी शामिल है. जब दूसरे दिन नेहा कक्कड़ ने अपना सामान खंगाला तब उन्हें इस बात का पता चला कि यह तीन कीमती चीज़ें उनके सामान में से गायब हैं. इसके बाद तुरंत मंडी पुलिस को इस बात की सूचना दी गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि चोरी किसने की परंतु पुलिस फिलहाल होटल के स्टाफ पर शक जता रही है, बहरहाल पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज की जांच कर रही है और जल्द ही किसी ठोस नतीजे पर पहुँचेगी. आपको बतादूँ कि होटल शहर का सबसे नामी और लग्जरी होटल बताया जा रहा है.

Image source: Times of India and hindustan times

Author Default Profile Image

Riya saxena

  • @R1ya97