21 people killed in a firing in Texas school
टैक्सास के एक पुराने स्कूल छात्र ने स्कूल में घुसकर की अंधाधुंध गोलीबारी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर जताया शोक, पुलिस को सख्त एक्शन लेने के दिए निर्देश.
अमेरिका के टैक्सस से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. टैक्सस के एक प्रतिष्ठित स्कूल में गोलीबारी की गई जिसमें कई मासूम मारे गए. दरअसल स्कूल में ही पढ़ने वाले एक पुराने छात्र ने स्कूल में अचानक धावा बोल दिया और अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें अब तक 21 लोगों के मरने की सूचना सामने आई है जिसमें 18 बच्चे और 3 स्कूल स्टाफ मेंबर शामिल हैं हालांकि, अब उस शख्स को अमेरिकन पुलिस द्वारा मार डाला गया है.
इस दुखद खबर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को काफी धक्का पहुँचा है नतीजतन उन्होंने मासूमों की मौत पर अपनी संवेदना जताई है. जो बाइडन ने टिप्पणी की "अब समय आ गया है कि इस दुख को एक्शन में बदला जाए." बाइडन के अनुसार "देश के हर नागरिक के लिए हमें हमारे देश के हर पुलिस अफसर को यह स्पष्ट करना होगा कि अब कदम उठाने का समय आ गया है."
For every parent, for every citizen, we have to make it clear to every elected official: It’s time for action.
— President Biden (@POTUS) May 25, 2022
We can do more. We must do more. pic.twitter.com/VDe0Wc7YT8
टैक्सास में इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी कई बार टैक्सास में इस तरह के गोलीबारी के मामले सामने आ चुके हैं. इस गोलीबारी का शिकार स्कूल और बार तक हो चुके हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है यहाँ आसानी से मिलने वाली एसॉल्ट गन्स. अमेरिका में गन खरीदने को लेकर इतने सख्त कानून नहीं हैं इसी वजह से यहाँ के अधिकतर लोगों के पास गन उपलब्ध है.
Image source: Daily Mail and Times of India