बीच पर मस्ती करती नजर आईं शहनाज गिल।

बीच पर मस्ती करती नजर आईं शहनाज गिल।

Shehnaaz Gill was seen having fun at the beach.

शहनाज़ गिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह समंदर के किनारे पर दिखाई दे रही है।

  • Entertainment
  • 740
  • 02, Jul, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Shehnaaz Gill was seen having fun at the beach.

shehnaaz gill

शहनाज गिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समंदर के किनारे पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। वह रेत में नंगे पांव खड़ी है और खुशी से उछलती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही वह कैमरे के साथ बात करती नजर आ रही हैं। वह कह रही है कि अभी भी दिन का समय है और पानी इतनी गहराई से आ रहा है।

शहनाज आगे कहती हैं कि उन्होंने सुना था कि चांद के खिंचाव के कारण पानी का तेज बहाव आता है लेकिन समुंदर का पानी अभी भी मेरी ओर आ रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि पानी मेरी वजह से अट्रैक्ट हो रहा है।’

ग्रीन कार्टून प्रिंट वाली स्वेटशर्ट और सफेद पैंट में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शहनाज ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चांद पानी को अट्रैक्ट करता है, लेकिन अब देखिए...शहनाज पानी को अट्रैक्ट करती है !! #शहनाजगिल।’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat