अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सरगुन मेहता।

अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सरगुन मेहता।

Sargun Mehta to debut in Bollywood with Akshay Kumar's film.

पंजाबी स्टार सरगुन मेहता पंजाबी फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार।

  • Bollywood Gossip
  • 855
  • 10, Jul, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Sargun Mehta to debut in Bollywood with Akshay Kumar's film.

sargun mehta

टेलीविजन और पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में नेम और फेम कमाने के बाद सरगुन मेहता अब अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी बीच सरगुन के फैंस इस गुड न्यूज को सुनकर फैंस खुशी उछल जाएंगे। क्योकि सरगुन अपना बॉलीवुड डेब्यू सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म के साथ करने जा रही हैं।

सरगुन के लिए ये पहला मौका होगा। जब सरगुन बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखरेती नजर आएंगी। इससे पहले वह पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और कई म्यूजिक एलब्म और टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। सरगुन की पंजाबी फिल्म जगत में एक अलग ही पहचान है और वह अपने शानदार गानों और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरगुन को अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' में नजर आएंगी। अक्षय की 'मिशन सिंड्रेला' को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में अक्षय के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी।

वहीं, सरगुन बॉलीवुड डेब्यू और अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए खुश भी हैं और नर्वस भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू पर बात करते हुए बताया कि, “वह बॉलीवुड डेब्यू के लिए सही मौके का इंतजार कर रही थी क्योंकि सही भूमिका होना बहुत जरूरी है। चाहे आप कहीं भी कदम रख रहे हों, खासकर जब आप एक नए माध्यम में कदम रख रहे हों, क्योंकि कुल मिलाकर एक नया दर्शक वर्ग है।”

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat