Tata Nexon EV Max becomes expensive.
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के साथ-साथ नेक्सन ईवी के दाम में भी हुआ इजाफा।
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को टाटा ने 2 महीने पहले ही लॉन्च किया है और अब कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ा दी है। टाटा ने नेक्सन ईवी मैक्स के साथ ही नेक्सन ईवी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। हाल ही में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के सभी वैरिएंट की कीमतें बढ़ाई गई हैं। इनके दाम में लगभग 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अब इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 18.34 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वही, नेक्सन ईवी जहां पहले 14.54 लाख रुपये से शुरू होकर 17.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख रुपये तक हो गयी है।
Tata Nexon EV Max की वैरिएंट्स के आधार पर नई और पुरानी कीमतें की बात करे तो टाटा नेक्सन EV XM की एक्स-शोरूम कीमत पहले 14.54 लाख रुपये थी और अब 45,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 14.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। जबकि नेक्सन EV Dark XZ+ की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 16.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत हो गई है। वहीं इसके टॉप स्पेक डार्क XZ+ Lux वैरिएंट की कीमत 35,000 हजार रुपये से बढ़कर 17.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।
reference:india.com
PREVIOUS STORY