टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया Nexon का नया वेरिएंट।

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया Nexon का नया वेरिएंट।

Tata Motors launches new variant of Nexon.

टाटा Nexon का एक नया वेरिएंट लॉन्च हुआ जिसकी कीमत 9.75 लाख से कम है।

  • Good News
  • 553
  • 19, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Tata Motors launches new variant of Nexon.

tata nexon

टाटा मोटर्स ने आज अपना नया वेरिएंट एक्सएम+(एस) पेश किया है। नया लॉन्च किया गया XM+(S) कुल चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसे XM (S) और XZ+ वैरिएंट के बीच में रखा है। इसे नेक्सन के XM (S) और XZ+ के बीच आने वाला वेरिएंट नया एडिशन फीचर्स से भरा हुआ है। इस नए वेरिएंट की शुरूआती कीमत 9.75 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

कलर ऑप्शन

नेक्सॉन एक्सएम+(एस) वेरिएंट को कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन जैसे कलर शामिल हैं। 

फीचर्स

नेक्सॉन एक्सएम+(एस) वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो, इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-ड्राइव मोड, 12 वी रियर पावर सॉकेट और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन

नेक्सॉन एक्सएम+(एस) वेरिएंट के इंजन की बात करें तो, एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। इसे एक ऑटोमेटिक (AMT) या एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नए Nexon XM+(S) वेरिएंट को शामिल करने के साथ Tata अब Nexon SUV के कुल 62 वैरिएंट पेश करती है जिसमें 33 पेट्रोल और 29 डीजल ट्रिम शामिल हैं। 

कीमत

नेक्सॉन एक्सएम+(एस) वेरिएंट कीमत की बात करें तो इसे 9.75 लाख से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। 

nexon

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat