टैक्स चोरी मामले में पॉप सिंगर शकीरा की मुश्किलें बढ़ीं।

टैक्स चोरी मामले में पॉप सिंगर शकीरा की मुश्किलें बढ़ीं।

Pop singer Shakira's troubles increased in tax evasion case.

टैक्स चोरी मामले में शकीरा को हो सकती है आठ साल तक की सजा

  • Hollywood
  • 484
  • 18, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Pop singer Shakira's troubles increased in tax evasion case.

shakira

टैक्स चोरी मामले में कोलंबियाई पॉप स्टार शकीरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्पेनिश अभियोजकों ने शुक्रवार को कहा कि वे सुपरस्टार शकीरा के खिलाफ आठ साल से अधिक की जेल की सजा की मांग करेंगे। बीते दिनों सिंगर ने टैक्स चोरी के आरोपों पर एक याचिका को खारिज कर दिया था। अभियोजकों ने 45 वर्षीय गीतकार पर वर्ष 2012 और 2014 के बीच स्पेन की सरकार को 1.45 मिलियन यूरो ($ 14.7 मिलियन) का कर भुगतान करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। इसके अलावा अभियोजक शकीरा से लगभग 24 मिलियन यूरो (24.5 मिलियन डॉलर) का जुर्माना भी मांगेंगे। 

शकीरा ने अपने वकीलों के माध्यम से अपने बयान में कहा कि ‘वह अपनी बेगुनाही को लेकर पूरी तरह सुनिश्चित हैं।’ यही वजह है कि उन्होंने मामले को कोर्ट में जाने देने का फैसला किया। हालांकि, सुनवाई तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat