फ्रेंडशिप डे पर रिलीज हुआ ‘ऊंचाई’ का टीज़र पोस्टर।

फ्रेंडशिप डे पर रिलीज हुआ ‘ऊंचाई’ का टीज़र पोस्टर।

Teaser poster of 'UUNCHAI' released on Friendship Day.

फ्रेंडशिप डे पर राजश्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' का पहला टीजर पोस्टर रिलीज किया।

  • Bollywood Gossip
  • 1120
  • 17, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Teaser poster of 'UUNCHAI' released on Friendship Day.

UUNCHAI

मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ऊंचाई' जल्द रिलीज होने वाली है। पहले दिन से फिल्म 'ऊंचाई' की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, फैंस को और इंतजार न कराते हुए राजश्री फ़िल्म ने फ्रेंडशिप डे के दिन अपनी फिल्म 'ऊंचाई' का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया है। 

फिल्म 'ऊंचाई' के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी को हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए दिखाया गया है जहां पीछे माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती झलक दिख रही है। टीजर पोस्टर में सबसे ऊपर टैगलाइन में लिखा है- 'दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी'। 

आपको बता दें कि फिल्म 'ऊंचाई' में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंजोगपा मुख्य भूमिका में हैं। जबकि, परिणीति चोपड़ा फिल्म में टूरिस्ट गाइड का रोल प्ले कर रही हैं। इनके अलावा नीना गुप्ता और सारिका भी अहम किरदार में नजर आएंगी। इन कलाकारों के अलावा फिल्म में एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी भी खास किरदार में दिखाई देंगे। 

यह फिल्म 11 नवम्बर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat