Watch Now: New Song 'Tere Vich Rab Disda'.

Watch Now: New Song 'Tere Vich Rab Disda'.

शमिता शेट्टी और राकेश बापट का नया गाना 'तेरे विच रब दिस्दा' रिलीज।

  • Entertainment
  • 1078
  • 17, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Music album by Shamita Shetty and Raqesh Bapat released.

Shamita Shetty and Raqesh Bapat

कुछ दिनों पहले ही शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने अपने -अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने ब्रेकअप की खबर फैंस को दी थी, जिसे सुनकर फैंस चौंक गए था। इसी बीच, शमिता और राकेश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में राकेश और शमिता का एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ है। गाने का नाम 'तेरे विच रब दिसदा' है। इस गाने में राकेश और शमिता की शानदार केमेस्ट्रि देखने को मिल रही है।

राकेश और शमिता की इस जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा हैं। साथ ही इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

इस गाने को मीट ब्रदर्स के साथ सचेत और परंपरा ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। राकेश और शमिता के साथ इस गाने में सचेत, परंपरा भी नजर आ रहे हैं।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat