शमिता शेट्टी और राकेश बापट का नया गाना 'तेरे विच रब दिस्दा' रिलीज।
कुछ दिनों पहले ही शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने अपने -अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने ब्रेकअप की खबर फैंस को दी थी, जिसे सुनकर फैंस चौंक गए था। इसी बीच, शमिता और राकेश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में राकेश और शमिता का एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ है। गाने का नाम 'तेरे विच रब दिसदा' है। इस गाने में राकेश और शमिता की शानदार केमेस्ट्रि देखने को मिल रही है।
राकेश और शमिता की इस जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा हैं। साथ ही इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
इस गाने को मीट ब्रदर्स के साथ सचेत और परंपरा ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। राकेश और शमिता के साथ इस गाने में सचेत, परंपरा भी नजर आ रहे हैं।
PREVIOUS STORY
© Hindeez 2025, All Rights Reserved