July 2022: Best Selling Scooters.
अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की पूरी डिटेल। जो आपके लिए भी बन सकते हैं स्टाइल और माइलेज का बेस्ट ऑप्शन।
टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने जुलाई 2022 में अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, होंडा, टीवीएस और सुजुकी जैसी कंपनियों ने इस महीने में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
कंपनी ने जुलाई 2022 में होंडा एक्टिवा की 2,13,807 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2022 में कंपनी ने इस स्कूटर की 1,84,305 यूनिट को ही बेचा था। बिक्री में आए इस भारी उछाल के चलते ये स्कूटर इस महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला पहला स्कूटर बन गया है।
टीवीएस मोटर्स ने जुलाई 2022 में टीवीएस जुपिटर की 62,094 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2022 में कंपनी ने 62,851 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई गिरावट के बाद भी टीवीएस जुपिटर जुलाई में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा स्कूटर बन गया है।
सुजुकी ने जुलाई 2022 में इस स्कूटर की 41,440 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2022 में कंपनी इस स्कूटर की 34,131 यूनिट को ही बेच सकी थी। बिक्री में आई इस बढ़ोतरी के चलते ये स्कूटर इस महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला तीसरा स्कूटर बन गया है।
reference: jansatta.com
PREVIOUS STORY