iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर 99,999 रुपये में लॉन्च।

iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर 99,999 रुपये में लॉन्च।

iVOOMi JeetX Electric Scooter launched at Rs 99,999.

iVOOMi Energy लॉन्च नए इलेक्ट्रिक स्कूटर।

  • Good News
  • 627
  • 23, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

iVOOMi JeetX Electric Scooter launched at Rs 99,999.

ivoomi

भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर iVOOMi Energy ने भारत में अपना  नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को JeetX नाम दिया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे दो वेरिएंट- JeetX और JeetX180 में लाया गया है और JeetX180 इसका टॉप वेरिएंट होगा जिसकी कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

कंपनी का दावा है कि JeetX वेरिएंट ईको मोड में 100 किमी. और राइडर मोड में 90 किमी. तक का सफर कर सकता है। इसी तरह JeetX180 वेरिएंट ईको मोड में 200 किमी. और स्पोर्ट्स मोड में 180 किमी. तक का सफर कर पाएगा। कलर की बात करे तो इसको स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे में लॉन्च किया हैं। 

कंपनी ने बताया है कि इस स्कूटर की बिक्री 1 सितंबर, 2022 से शुरू होगी। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat