Vikram Vedha Teaser Out.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर हुआ जारी।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर आउट हो चुका है। फिल्म का टीजर काफी दमदार है, जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के कुछ एक्शन सीन भी दिखाए गए हैं। टीजर 1 मिनट 55 सैकेंड का है, जिसकी शुरुआत ऋतिक और सैफ अली खान से होती है। ऋतिक, सैफ से कहते हैं,”एक कहानी सुनाएं सर। सब्र और ध्यान दोनों से सुनिएगा।”
टीजर में ऋतिक के डायलॉग काफी दमदार हैं। ऋतिक रोशन को खलनायक और सैफ अली खान पुलिस वाले के किरदार में हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2017 में आई एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ही हिंदी रीमेक है। जिसमें आर.माधवन और विजय सेथुपति अहम भूमिका में थे।
reference: jansatta.com
PREVIOUS STORY
NEXT STORY
© Hindeez 2025, All Rights Reserved