भाई शहबाज के साथ खूबसूरत नेचर में मस्ती करती नजर आईं शहनाज गिल।

भाई शहबाज के साथ खूबसूरत नेचर में मस्ती करती नजर आईं शहनाज गिल।

Shehnaaz Gill was seen having fun in beautiful nature with brother Shehbaz.

शहनाज गिल ने मस्ती करते हुए शेयर की वीडियो।

  • Entertainment
  • 720
  • 26, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Shehnaaz Gill was seen having fun in beautiful nature with brother Shehbaz.

shehnaaz gill

शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब शहनाज ने एक और खूबसूरत वीडियो शेयर की है। जिसमे वह मस्ती करती दिख रही है और वीडियो के बैकग्राउंड में 'कैसे हुआ' सॉन्ग बज रहा है।  

शहनाज गिल ने जो वीडियो शेयर की है उसमे वह बेहद ही खूबसूरत लोकेशन पर नजर आ रही हैं। हर तरफ हरियाली, खूबसूरत पहाड़ और झरना दिख रहे है वीडियो में शहनाज कभी मेडिटेशन करती दिख रही है तो कभी अपने भाई शहबाज संग मस्ती करती दिख रही है। 

इस वीडियो में शहनाज काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं और खुलकर इस पल को इन्जॉय करती दिख रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, "प्रकृति में गहराई से देखें। तब जिंदगी को अच्छे से समझ पाओगे।" 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


शहनाज की इस वीडियो पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat