Shehnaaz Gill sang the song 'Kaise Hua' from 'Kabir Singh'.
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' का गाना 'कैसे हुआ' गाती दिखी शहनाज गिल।
हाल ही में, शहनाज गिल ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' के गाने 'कैसे हुआ' को गाती नजर आ रही हैं।
वीडियो में शहनाज टीशर्ट और साइकलिंग शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। शहनाज का गाना सुनकर फैन्स उनके दीवाने हो रहे हैं और इस पोस्ट को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, 'यह हमारे फैन्स के लिए, थैंक यू विशाल मिश्रा, इसे खास बनाने के लिए।'
PREVIOUS STORY
© Hindeez 2025, All Rights Reserved