Kia Sonet X Line(किआ सोनेट एक्स लाइन) भारत में लॉन्च।

Kia Sonet X Line(किआ सोनेट एक्स लाइन) भारत में लॉन्च।

Kia Sonet X Line launch in India.

Kia Sonet X-Line 13.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च।

  • Good News
  • 848
  • 01, Sep, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Kia Sonet X Line launch in India.

kia sonet

Kia India ने आज भारतीय बाजार में अपनी स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet की रेंज-टॉपिंग 'एक्स-लाइन' ट्रिम को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमे पहला वेरिएंट Kia Sonet X Line 6AT और दूसरा वेरिएंट Kia Sonet X Line 7DCT है।

लुक और डिजाइन

Kia Sonet X-Line में रेगुलर सोनेट जीटी लाइन की तुलना में कई एक्सक्लूसिव एलिमेंट्स के साथ आता है, जो एसयूवी की ओवरऑल अपील को बढ़ाते हैं। डिजाइन के मामले में, सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और रियर में स्किड प्लेट्स को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। जहां टाइगर नोज ग्रिल में अब ब्लैक हाई ग्लॉस ट्रीटमेंट मिलता है, वहीं रियर स्किड प्लेट्स में डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट है। 

फीचर्स

Kia Sonet X-Line में दिए जाने वाले फर्स्ट टाइम फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें इंटीरियर में लेटर सीट्स को दिया है जिसमें ऑरेंज कलर की स्टिचिंग की गई है। एक्सटीरियर में कंपनी ने टर्न सिग्नल के साथ साइड मिरर, मेटल गार्निश एक्सेंट वाले साइड डोर, शार्क फिश एंटीना, डार्क क्रोम वाले फॉग लैंप, जैसे फीचर्स को एड किया गया है।

इंजन

Kia Sonet X-Line को कंपनी ने दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर जीडीआई पेट्रोल इंजन है। दूसरा इंजन 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7 डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 6 एटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

कीमत और बुकिंग

कंपनी ने Sonet X-Line को 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सोनेट एक्स-लाइन को मौजूदा टॉप वैरिएंट Sonet GTX+ (सोनेट जीटीएक्स+) के ऊपर पोजिशन किया गया है। इस कार को देशभर में किआ इंडिया के सभी अधिकृत डीलरशिप पर और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है। 

kia

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat