Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition अगले हफ्ते होगा भारत में लॉन्च!

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition अगले हफ्ते होगा भारत में लॉन्च!

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition to be launched in India next week!

Tecno लॉन्च अगले हफ्ते नई स्मार्टफोन।

  • Good News
  • 547
  • 10, Sep, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition to be launched in India next week!

tecno camon

Tecno भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition को इसी महीने भारत में पेश किया जाएगा, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इस फोन की खासियत यह है कि Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition सूर्य की रौशनी पड़ने पर अपना कलर बदलता है। 

स्पेसिफिकेशन 

कहा जा रहा है कि ग्लोबल फीचर्स के साथ ही Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition को भारत में पेश किया जाएगा। Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में 6.8 इंच की IPS LCD फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। टेक्नो के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कैमरा 

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। फोन में दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट मोड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है।

बैटरी 

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इस फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ HiOS 8.6 है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम के सात 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

tecno

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat