Lenovo Launches M10 Plus (3rd Gen) Tablet in India.
Lenovo ने भारत में लॉन्च किया अपना नया टैबलेट।
Lenovo ने भारत में अपना नया टैबलेट M10 Plus (3rd जनरेशन) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टैबलेट को 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया है।
कंपनी ने Lenovo M10 Plus (3rd Gen) को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया है।
कंपनी ने Lenovo M10 Plus 3rd Gen को फ्रोस्ट ब्लू और स्टॉर्म ग्रे कलर में लॉन्च किया है।
Lenovo M10 Plus (3rd Gen) में 8 मेगापिक्सल का RGB फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है।
Lenovo M10 Plus (3rd Gen) में 7700mAh की बैटरी दी गयी है जिसके साथ 20W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Lenovo M10 Plus (3rd Gen) में 10.61 इंच 2K IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। ब्लू लाइट फिल्टर के लिए इसे TÜV Rheinland का सर्टिफिकेशन भी मिला है। इस टैबलेट का वजन 465 ग्राम है।
कंपनी ने Lenovo M10 Plus (3rd Gen) को वाई-फाई ओनली और एलटीई वेरियंट में लॉन्च किया गया है। वाई-फाई मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं एलटीई वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गयी है।
Lenovo के इस नया टैबलेट को ऐमजॉन इंडिया और Lenovo की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह टैबलेट ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY