Redmi Pad launched In India.
रेडमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता टैबलेट।
रेडमी ने भारत में अपना पहला टैबलेट Redmi Pad को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट तीन वेरिएंट- 3जीबी+64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में पेश किया गया है।
रेडमी टैबलेट के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है।
इसकी सेल 5 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट के अलावा mi.com और Mi Home Stores से खरीद सकेंगे। बैंक ऑफर के तहत पैड खरीदने वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा।
Redmi Pad को कंपनी ने ग्रेफाइट ग्रे, मिंट ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
Redmi Pad में 10.61 इंच का 2K डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 2,000x1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। टैब की डिस्प्ले के साथ 10-बिट कलर और 400 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। टैब में 6nm MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि टैबलेट को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है और इसमें अच्छा गेमिंग परफॉर्मेंस मिलेगा। Redmi Pad में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिलता है।
Redmi Pad में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Pad में 8,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी पैड के साथ रिटेल बॉक्स 22.5 वॉट का चार्जर भी दे रही है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि टैब में 100 फीसदी बैटरी के साथ 21 घंटे से अधिक समय तक लगातार वीडियो प्लेबैक किया जा सकता है।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY