'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का ट्रेलर हुआ रिलीज।

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का ट्रेलर हुआ रिलीज।

'Avatar: The Way Of Water' trailer released.

जेम्स कैमरून की फिल्म 'Avatar: The Way Of Water' का ट्रेलर हुआ रिलीज।

  • Hollywood
  • 633
  • 02, Nov, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

'Avatar: The Way Of Water' trailer released.

avatar

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ जल्द ही रिलीज़ होने को तैयार है। हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। तभी से दर्शक इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट एक बार फिर से लोगों पर अपना जादू चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

ट्रेलर में पैंडोरा की दुनिया के शानदार विजुअल इफेक्ट्स देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ट्रेलर के सामने आते ही फैंस के कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, '13 साल से इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। इसे पहले दिन ही देखूंगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस फिल्म का अब और इंतजार नहीं कर सकता।'

बता दें कि यह फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसका निर्देशन जेम्स कैमेरॉन ने किया है। इसके पहले भाग को भी उन्होंने ही निर्देशित किया था। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat