SWOTT Neckon 101 नेकबैंड इयरफ़ोन लॉन्च।

SWOTT Neckon 101 नेकबैंड इयरफ़ोन लॉन्च।

SWOTT Neckon 101 neckband earphones launched.

SWOTT ने 599 रुपये में लॉन्च किया Swott Neckon 101 नेकबैंड।

  • Good News
  • 491
  • 03, Nov, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

SWOTT Neckon 101 neckband earphones launched.

swott neckon

भारतीय स्मार्ट वियरेबल ब्रांड  SWOTT ने अपने ब्लूटूथ नेकबैंड सेगमेंट का विस्तार करते हुए SWOTT Neckon 101 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वायरलेस कनेक्टिविटी ऑफर करने वाला नया नेकबैंड ईयरफोन Swott Neckon 101 को कम बजट में उपलब्ध कराया है। इस ब्लूटूथ नेकबैंड को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया या कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 

कलर

Swott Neckon 101 को दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में पेश किया गया है। 

स्पेसिफिकेशन

Swott Neckon 101 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी डिजाइन को विशेष रूप से नरम, सिलिकॉन सामग्री से तैयार किया गया है जो त्वचा को परेशान नहीं करता है और लंबे समय तक पहनने योग्य होता है। इस ईयरफोन को कंपनी ने IPX7 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है यानी जिम में वर्कआउट के समय पसीने या किसी दूसरी फिजिकल ऐक्टिविटी से यह खराब नहीं होगा। 

बैटरी

Swott Neckon 101 को लेकर कंपनी का दावा है कि इस ईयरफोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 30 घंटे तक चलाया जा सकता है। वहीं इसे फास्ट चार्जिंग से मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

कीमत

Swott Neckon 101 को 599 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat