Facebook: Ajit Mohan, head of Meta India resigns.
Meta India के भारतीय प्रमुख अजीत मोहन ने दिया अपने पद से इस्तीफा।
मेटा यानी फेसबुक की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मेटा के यूजर्स की संख्या में लगातार गिरावट आयी है और अब भारत में मेटा के प्रमुख अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, अजीत मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप से जुड़ने के लिए मेटा के इंडिया हेड के अपने पद को छोड़ने का फैसला किया है। अजीत मोहन जनवरी 2019 में प्रबंध निदेशक के रूप में फेसबुक इंडिया में शामिल हुए थे। उनके कार्यकाल के दौरान, कंपनी के दो प्रोडक्ट- वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम - ने भारत में 200 मिलियन से अधिक यूजर्स जोड़े।
मेटा के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट निकोला मेंडेलसोहन ने एक बयान में कहा, "अजीत ने कंपनी के बाहर एक और अवसर तलाशने के लिए मेटा में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है। बीते 4 सालों से अजीत मोहन ने मेटा को भारत में बढ़ाने और इसके संचालन को आकार देने में अहम रोल रहा है।"
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत मोहन ने इस्तीफे का फैसला अचानक लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया है।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY