सिंगर आरोन कार्टर का 34 साल की उम्र में हुआ निधन।

सिंगर आरोन कार्टर का 34 साल की उम्र में हुआ निधन।

Singer Aaron Carter dies at 34.

पॉपुलर सिंगर और रैपर आरोन कार्टर का हुआ निधन।

  • Hollywood
  • 559
  • 06, Nov, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Singer Aaron Carter dies at 34.

aaron

अमेरिकन सिंगर और रैपर आरोन कार्टर का निधन हो गया है। वह 34 साल के थे। उनका शव उनके घर के बाथरूम में मिला है। आरोन ने साल 1997 में महज नौ साल की उम्र में ही अपना पहला एलबम जारी कर दिया था। आरोन कार्टर बैकस्ट्रीट बॉयज के सदस्य निक कार्टर के भाई थे। 

लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग में डिप्टी एलेजांद्रा पारा के अनुसार, वैली विस्टा ड्राइव के 42000 ब्लॉक में आरोन कार्टर के घर पर सुबह 10:58 बजे संदिग्ध हालात में हुई मौत की सूचना मिली थी। हालांकि बॉडी की पहचान अज्ञात थी। सिंगर के निधन की जानकारी अम्ब्रेला मैनेजमेंट में कार्टर के एजेंट टेलर हेलगेसन ने दी है। 

टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, “आरोन की टीम के एक प्रतिनिधि ने कहा, “अभी यह बहुत बुरा समय है, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हुआ और इसका कारण क्या था।” जैसे ही आरोन कार्टर के निधन की खबर आईं फैंस सदमे में आ गए है। 

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat