केविन कॉनरॉय का कैंसर से निधन।

केविन कॉनरॉय का कैंसर से निधन।

Kevin Conroy dies of cancer.

एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट केविन कॉनरॉय का 66 वर्ष की उम्र में हुआ निधन।

  • Hollywood
  • 554
  • 12, Nov, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Kevin Conroy dies of cancer.

kevin

हॉलीवुड एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट केविन कॉनरॉय का 66 वर्ष की उम्र  में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज में काम करने वाले को-स्टार डायने पर्सिंग ने दी है। वार्नर ब्रदर्स एनिमेशन ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि लम्बे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। 

एक्टर के निधन के बाद Warner Brothers के मार्क हैमिल ने एक बयान जारी करते कहा, 'केविन एक परफेक्शनिस्ट थे। वह इस धरती पर वह मेरे सबसे पसंदीदा लोगों में से थे। वह मेरे लिए भाई की तरह थे। वह अपने आसपास के लोगों की बहुत ही केयर करते थे। वह जो भी करते थे, उसमें उनकी पूरी ईमानदारी नजर आती थी।' मार्क हैमिल ने केविन के साथ बैटमैन के कई प्रोजेक्‍ट्स में काम किया है। 

केविन ने कई एनिमेटेड सीरीज और फिल्मों को आवाज दी थी। साल 1992 में उन्होने पहली बार 'बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज' में ब्रूस वेन के किरदार को आवाज दी थी। उनका यह शो न सिर्फ सबसे बेहतरीन एनिमेटेड सीरीज बना, बल्‍क‍ि वह दूसरे वॉइस ओवर आर्टिस्‍ट्स के लिए भी एक मिसाल बन गए। 

 

reference:navbharattimes
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat