Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition launch in India.
बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन 89,254 रुपये में हुई लॉन्च।
Bajaj Auto ने अपनी नई बाइक Pulsar 125 का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition नाम दिया है।
कंपनी ने Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition को दो वेरिएंट में पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट सिंगल सीट वाला है और दूसरा वेरिएंट स्प्लिट सीट वाला है।
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition को दो कलर में खरीद सकते है। इसमें पहला कलर रेड और दूसरा कलर ब्लैक है।
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 11.64 बीएचपी की पावर और 10.80 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition के फ्रंट व्हील में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition की कीमत इसके वेरिएंट के आधार पर अलग -अलग रखी गयी है। सिंगल सीट वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली 89,254 रुपये और स्प्लिट सीट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 91,642 रुपये रखी गई है।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY