Realme 10 Pro, Realme 10 Pro Plus launched.
Realme ने Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro किया लॉन्च।
रियलमी(Realme) ने अपने दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro हैं। कंपनी ने दोनों फोन में 5G का सपोर्ट दिया गया है। अभी ये दोनों फोन चीन में लॉन्च हुए है और जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक देंगे।
Realme 10 Pro+ में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही, Realme 10 Pro में डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Realme 10 Pro+ में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो कि 61 डिग्री कर्व्ड है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Realme 10 Pro में 6.72 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 680 निट्स है और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Realme 10 Pro+ में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें X-axis लिनियर वाइब्रेशन मोटर भी है। Realme 10 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गयी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है।
Realme 10 Pro+ की शुरुआती कीमत 1,699 चीनी युआन यानी करीब 19,500 रुपये रखी गई है और इस फोन को नाइट, ऑसियन और स्टालाइट कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं Realme 10 Pro की शुरुआती कीमत 1,599 चीनी युआन 18,500 रुपये है। इसे भी नाइट, ऑसियन और स्टालाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
reference: amarujala
PREVIOUS STORY