जाकिर खान के नए शो 'तथास्‍तु' का ट्रेलर रिलीज।

जाकिर खान के नए शो 'तथास्‍तु' का ट्रेलर रिलीज।

Trailer release of Zakir Khan's new show 'Tathastu'.

जाकिर खान के नए शो 'तथास्तु' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज।

  • Entertainment
  • 721
  • 02, Dec, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Trailer release of Zakir Khan's new show 'Tathastu'.

tathastu

कॉमेडियन जाकिर खान अपना नया शो 'तथास्‍तु' लेकर आ रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने आज जाकिर खान के स्पेशल स्टैंड-अप कॉमेडी शो 'तथास्तु' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसके साथ ही शो के ऑन-एयर होने की तारीख का भी खुलासा हो गया है। सामने आए वीडियो में जाकिर स्टेज पर खड़े होकर अपनी रियल लाइफ कॉमेडी से सबको हॅसाते नजर आ रहे हैं। यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

एक मिनट और 24 सेकेंड के ट्रेलर में जाकिर एक बार फिर अपने अंदाज में हंसा रहे हैं। सख्‍त बने रहने की सलाह दे रहे हैं। कह रहे हैं पिघलना नहीं है। 

अपने इस नए शो 'तथास्तु' के बारे में बात करते हुए जाकिर कहते हैं, 'यह नया शो 'तथास्तु' मेरे दिल के बहुत करीब है। यह शो मेरे दादाजी (खान साहब) को समर्पित है, क्योंकि मैं इस शो से उनसे सीखे गए जीवन के सबक से दर्शकों को बड़े होने, एक जिम्मेदार इंसान बनने की बात समझाने वाला हूं। मुझे यकीन है कि यह शो दर्शकों को उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ और रिफ्रेशिंग लगेगा! मैं फैंस और दर्शकों के इस शो पर रिएक्‍शन जानने के लिए बहुत एक्‍साइटेड हूं।'

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat