इंडिगो से गायब हुआ राणा दग्गुबाती का सामान।

इंडिगो से गायब हुआ राणा दग्गुबाती का सामान।

Rana Daggubati's luggage missing from Indigo.

इंडिगो की फ्लाइट से गायब हुआ राणा दग्गुबाती का सामान।

  • Bollywood Gossip
  • 579
  • 04, Dec, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Rana Daggubati's luggage missing from Indigo.

rana

मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती ने हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस पर जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने ट्वीट कर एयरलाइंस के साथ अपना खराब अनुभव साझा किया है। दरअसल, राणा दग्गुबाती ने फ्लाइट से अपना सामान गुम हो जाने की बात कही है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इंडिगो की क्लास लगाई है। 

राणा दग्गुबती ने ट्वीट कर कहा, 'भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव एट-इंडिगो 6 ई! फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस.. गुमशुदा सामान का पता नहीं चला। स्टाफ को कोई जानकारी नहीं है? क्या यह और भी खराब हो सकता है!'

1

एक्टर के इस ट्वीट के बाद डॉमेस्टिक एयरलाइन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए खेद जताया है। एयलाइन ने कमेंट कर एक्टर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। इंडिगो ने एक्टर के ट्वीट के जवाब में कहा, 'इस बीच हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं, कृपया आश्वस्त रहें, हमारी टीम आपके सामान को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए काम कर रही है।'

 

reference:amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat