SWOTT नेकॉन 102 नेकबैंड ईयरफोन भारत में लॉन्च।

SWOTT नेकॉन 102 नेकबैंड ईयरफोन भारत में लॉन्च।

SWOTT Neckon 102 Neckband Earphones Launched in India.

SWOTT ने लॉन्च किया SWOTT नेकॉन 102 नेकबैंड ईयरफोन।

  • Good News
  • 445
  • 13, Dec, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

SWOTT Neckon 102 Neckband Earphones Launched in India.

swott neckon

भारतीय स्मार्ट-वेयरएबल ब्रांड SWOTT ने एक नया "Neckon -102" ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च करके ब्लूटूथ नेकबैंड सेगमेंट में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। बता दें कि अपने स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट के लिए SWOTT ने हाल ही में मशहूर क्रिकेटर Ravindra Jadeja (रविंद्र जडेजा) को अपना ब्रैंड अंबैसडर बनाया है।

कलर

नए SWOTT नेकॉन 102 को दो कलर सिल्वर और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। जिसे आपके कानों में पूरी तरह से फिट होने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

फीचर्स

नए SWOTT नेकॉन 102 में एचडी स्टीरियो साउंड, 45ms लो-लैटेंसी गेमिंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

नए SWOTT नेकॉन 102 में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह बजट नेकबैंड ब्लूटूथ 5.0 वर्जन सपोर्ट करता है। इस नेकबैंड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का प्लेटाइम ऑफर करेगा। वहीं फास्ट चार्जिंग के साथ यह नेकबैंड 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। 

कीमत

नए SWOTT नेकॉन 102 को भारत में 899 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस किफायती नेकबैंड को ऐमजॉन इंडिया और swottlifestyle.com से खरीदा जा सकता है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat