Maxima Max Pro X4+ स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च।

Maxima Max Pro X4+ स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च।

Maxima Max Pro X4+ Smartwatch Launched in India.

Maxima Max Pro X4+स्मार्टवॉच लॉन्च।

  • Good News
  • 487
  • 15, Feb, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Maxima Max Pro X4+ Smartwatch Launched in India.

maxima

Maxima कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Maxima Max Pro X4+ को लॉन्च किया है। Maxima Max Pro X4+ एक रग्ड स्मार्टवॉच है। Maxima Max Pro X4+ की कीमत 2,699 रुपये रखी गई है।

कलर

Maxima Max Pro X4+ को मिडनाइट ब्लैक, मिलिट्री ग्रीन और डेजर्ट खाकी कलर में खरीदा जा सकता है और इसकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से हो रही है। 

बैटरी

Maxima Max Pro X4+ में 340mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि यह इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी वाली स्मार्टवॉच है। 

फीचर

Maxima Max Pro X4+ में कॉलिंग का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें डायल पैड और कॉन्टेक्ट सिंक फीचर भी है। Maxima Max Pro X4+ में1.39 इंच की स्क्रीन है जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस वॉच में प्रीमियम स्पीकर है। इसके साथ स्क्रीन पासवर्ड लॉक और 100+ वॉच फेसेज का सपोर्ट है। 

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat