Watch Now New Song 'Gham Khushiyan'.

Watch Now New Song 'Gham Khushiyan'.

Valentines day के मौके पर रिलीज़ हुआ नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया गाना ‘गम खुशियां’।

  • Entertainment
  • 754
  • 13, Feb, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

'Gham Khushiyan' song out.

gham khushiya

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया गाना ‘गम खुशियां’ रिलीज हो गया है। गाने को अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने गाया है और राणा सोतल ने इस गाने को लिखा है। 

गाने के बारे में बात करते हुए, नेहा कक्कड़ ने कहा, “रोहनप्रीत ‘गम खुशियां’ पर इतने लंबे समय से काम कर रहे थे, सिर्फ मुझे वेलेंटाइन डे उपहार के रूप में देने के लिए, और यह हमारे लिए बहुत खास है। यह गाना बहुत ही प्यारा है, अरिजीत की आवाज़ ने इस गाने में चार चाँद लगा दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है की ऑडियंस इस गाने को ज़रूर पसंद करेंगे। “

 

reference: bollywoodlife
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat