हनुमान चालीसा ने YouTube पर बनाया रिकॉर्ड।

हनुमान चालीसा ने YouTube पर बनाया रिकॉर्ड।

Hanuman Chalisa made a record on YouTube.

Gulshan Kumar की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर बनाया रिकॉर्ड।

  • Entertainment
  • 821
  • 10, Mar, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Hanuman Chalisa made a record on YouTube.

gulshan kumar

टी-सीरीज भारत की बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक है, जिसमें कई हिट गाने बने हैं। इस म्यूजिक कंपनी ने कई कलाकारों को स्टार बनाया है। लेकिन अब टी-सीरीज के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। हाल ही में, हनुमान चालीसा का वीडियो पूरे भारत में सबसे ज्यादा सुनने वाला वीडियो बन गया है।

दरअसल, गुलशन कुमार और हरिहरन द्वारा गई इस हनुमान चालीसा को यू-ट्यूब पर 3 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यह भारत का पहला ऐसा वीडियो है, जिसे इतने बड़ी संख्या में व्यूज मिले है।

अबतक किसी भी हिट गाने ने इतने व्यूज हासिल नहीं किए हैं। इस वीडियो को ललित सेन और चंदेर ने कंपोज किया था। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर 10 मई 2011 को आया था। यानी इस गाने को यूट्यूब पर आए पूरे 11 साल हो गए हैं। इस गाने का वीडियो पूरे 9 मिनट 41 सेकंड का है।

 

reference:bollywoodlife
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat