एक्ट्रेस जिया खान खुदकुशी मामले में कल आएगा फैसला।

एक्ट्रेस जिया खान खुदकुशी मामले में कल आएगा फैसला।

Verdict will come tomorrow in actress Jiah Khan suicide case.

जिया खान खुदकुशी मामले में कल आएगा फैसला।

  • Bollywood Gossip
  • 342
  • 27, Apr, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Verdict will come tomorrow in actress Jiah Khan suicide case.

jiah khan

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में कल यानी 28 अप्रैल को सीबीआई की स्पेशल अदालत फैसला सुनाने वाली है। 10 साल पहले जिया खान 3 जून 2013 को अपने जुहू स्थित फ्लैट पर मृत पाई गई थीं। उनकी मौत की खबर ने सभी को सन्न कर दिया था। अभिनेत्री की मां राबिया खान ने उनके प्रेमी सूरज पंचोली पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। उस वक्त जिया और सूरज पंचोली एक दूसरे को डेट कर रहे थे और जिया के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

कल इस केस का फैसला आने वाला है जिसका अब कोर्ट अंतिम फैसला लेने वाली है। इस बीच सूरज के परिवार से हाल ही में मीडिया ने बात की है। जिसमें सूरज के परिवार ने इस केस को लेकर बातें की है। जिसके मुताबिक सूरज का परिवार कोर्ट के फैसले से काफी उम्मीदें लगाए बैठा है। इस फैसले के बाद ही तय हो पाएगा कि क्या सूरज आरोपी हैं या नहीं। 

फैसला आने से पहले सूरज की मां जरीना सदमे में हैं। उन्होंने कहा, 'हमने फैसले के लिए 10 साल तक इंतजार किया है। ये हमारे बेटे के लिए नरक की तरह रहा। इस पूरे समय में हमें विश्वास है कि हमारे बेटे के साथ न्याय होगा।'

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat