Amazon Prime gave a shock.
Amazon Prime की मेंबरशिप हुई महंगी।
अमेजन की तरफ से Amazon Prime सब्सक्रिप्शन प्लान को महंगा कर दिया गया है। ऐसे में Prime Video, Prime Music जैसी कई तरह की सर्विस महंगी हो गयी है।
प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने से पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कंपनी चार प्लान्स ऑफर करती है जिसमें मंथली, 3 महीने, एनुअल और लाइट प्लान।
अमेजन ने मंथली प्राइस सब्सक्रिप्सन की कीमत को 179 रुपये से बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया है। वही तीन माह वाले प्राइम प्लान की कीमत बढ़ाकर 599 रुपये कर दी है, जो पहले तक 459 रुपये हुआ करती थी। जबकि सालाना प्राइम लाइट प्लान की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके लिए पहले की तरह 999 रुपये देने होंगे।
इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2021 में प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।