Google Pixel 7A confirmed to launch in India on May 11.
Google Pixel 7A भारत में 11 मई को लॉन्च होगा।
गूगल के नए स्मार्टफोन Pixel 7A की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। 10 मई को Google Pixel 7A का ग्लोबल डेब्यू होगा, जबकि इंडिया में ये फोन 11 मई को लॉन्च हो जाएगा और Google Pixel 7A की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।
गूगल इंडिया ने ट्विटर पोस्ट के जरिए भारत में Google Pixel 7A की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। अब यह साफ हो गया है कि गूगल के नए स्मार्टफोन को 11 मई के दिन लॉन्च किया जाएगा।
How to show excitement without shouting? Asking for a friend
— Google India (@GoogleIndia) May 2, 2023
Coming to @Flipkart on 11th May. pic.twitter.com/il6GUx3MmR
Google Pixel 7A में पहले की तरह ही 6.1 इंच की OLED फुलएचडी प्लस डिस्प्ले होगी। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।
Google Pixel 7A में 4410mAh की बैटरी दी जाएगी। जिसके साथ 18W की वायर चार्जिंग होगी, हालांकि फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Google Pixel 7A में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 10.8MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
PREVIOUS STORY