Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED 4K टीवी भारत में लॉन्च।

Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED 4K टीवी भारत में लॉन्च।

Samsung Neo QLED 8K and Neo QLED 4K TVs launched in India.

Samsung ने लॉन्च किया नियो QLED 8K और नियो QLED 4K टीवी।

  • Good News
  • 377
  • 04, May, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Samsung Neo QLED 8K and Neo QLED 4K TVs launched in India.

samsung

Samsung ने भारतीय बाजार में अपनी टीवी की नई रेंज Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED 4K पेश की है। सैमसंग ने इन सीरीज के तहत 50 इंच और 98 इंच की साइज में टीवी पेश किए हैं।

कंपनी ने Neo QLED 8K को चार डिस्प्ले साइज - 98 इंच, 85 इंच, 75 इंच और 65 इंच में उपलब्ध कराया है और इसकी कीमत 3,14,990 रुपये से शुरू होता है। कंपनी के Neo QLED 4K स्मार्ट टेलीविजन को पांच डिस्प्ले साइज - 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच में उपलब्ध कराया है। ये टीवी ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे और इसकी कीमत 1,41,990 रुपये से शुरू होगी।

ये TV सभी रिटेल स्टोर, अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप सहित सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। 

जो उपभोक्ता 25 मई तक Neo QLED 8K को खरीदने वालों को 99,990 रुपये की कीमत वाली Samsung Soundbar HW-Q990 और चुनिंदा Neo QLED 4K टेलीविजन खरीदने वालों को 44,900 रुपये की Samsung Soundbar HW-Q800 मुफ्त देने की भी पेशकश कर रही है। 

 

reference: Gadgets 360
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat