अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस साल आपको बेहतरीन मौका मिल रहा है। अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक कई कंपनियां शानदार CNG कार लॉन्च करने जा रही हैं।
देश में सीएनजी कारों की मार्केट काफी तेजी से चल रही है। हाल ही में मार्केट में कई ऐसी बड़ी सीएनजी कारें लॉन्च हुईं है, जो लोगो को काफी पसंद आ सकती है। इसमें टोयोटा ग्लैंजा, मारुति बलेनो, मारुति वैगनआर जैसी कारे शामिल हैं। अगर आप अपने बजट के अंदर बढ़िया माइलेज वाली कारों को खरीदारी करना चाहते हैं, तो ये अच्छा मौका है। कम बजट में शानदार माइलेज वाली CNG कार आपका सपना पूरा कर सकती हैं।
Toyota Hyryder CNG को G और S ट्रिम में पेश की जाएगी, जिनकी कीमत 12.28 लाख से 14.34 लाख रुपये के बीच होगी और इन गाड़ियों का CNG वर्जन लगभग 1 लाख रुपये महंगा होने की संभावना है।
मारुति सुजुकी अपनी नयी कार Grand Vitara CNG को लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी की Grand Vitara और टोयोटा की Hyryder में इंजन समेत कई बातें एक जैसी हैं। Grand Vitara का CNG वर्जन भी पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले करीब 1 लाख रुपये महंगा हो सकता है।
Kia भारत में पहली कंपनी होगी। जो भारत में टर्बो-चार्ज्ड (turbocharged) इंजन के साथ CNG कार पेश करेगी।
टाटा पंच जून में अपनी नयी सीएनजी कार लॉन्च करने वाली है। इस कार में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ एंड्रॉयड ऑटो और Apple CarPlay, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और 16 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY