'Satyaprem Ki Katha' के पहले गाने 'नसीब से' का टीजर आउट।

'Satyaprem Ki Katha' के पहले गाने 'नसीब से' का टीजर आउट।

Teaser of first song 'Naseeb Se' from 'Satyaprem Ki Katha' out.

कियारा-कार्तिक की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के पहले गाने 'नसीब से' का टीजर आउट।

  • Bollywood Gossip
  • 342
  • 26, May, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Teaser of first song 'Naseeb Se' from 'Satyaprem Ki Katha' out.

satyaprem

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के पहले गाने 'नसीब से' का टीजर रिलीज़ कर दिया है। गाने के टीज़र में कार्तिक और कियारा की जोड़ी एक बार फिर फैन्स पर अपना जादू चलाने में कामयाब होती दिख रही हैं।

'नसीब से' गाने को पायल देव ने कंपोज किया है। साथ ही इसे पायल देव और विशाल मिश्रा ने मिलकर अपनी आवाज दी है। गाने के बोल ए.एम.तुराज ने लिखे हैं, पूरा गाना कल यानी 27 मई को रिलीज होगा।

'नसीब से' के टीजर को जारी करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, 'एक बेहतरीन लव सॉन्ग जिसका आप लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नसीब से गाना कल सुबह 11 बजे रिलीज होगा।'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat