'असुर 2' का ट्रेलर आउट।

'असुर 2' का ट्रेलर आउट।

'Asur 2' Trailer out.

अरशद वारसी और बरुण सोबती की वेब सीरीज 'असुर 2' का ट्रेलर आउट।

  • Bollywood Gossip
  • 393
  • 26, May, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

'Asur 2' Trailer out.

asur 2

अरशद वारसी और बरुन सोबती की वेब सीरीज 'असुर 2' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत ऐसे शख्स से होती है, जो खुद को असुर समझता है। जिसे लग रहा है कलयुग का अंत नजदीक है और कोई बच ना पाए ये जिम्मेदारी उसकी है। लिहाजा फिर से कत्ले आम का वही सिलसिला शुरू होने वाला है जिसके भंवर में पहले भी धनंजय पहले भी फंस चुका है। लेकिन इस बार की लड़ाई इतनी आसान नहीं होने वाली इस बार जंग आर-पार की होने वाली है। 

'असुर 2' में अरशद वारसी और बरुन सोबती के अलावा अनुप्रिया गोयनका, रिद्धी डोगरा, मियांग चेंग, गौरव अरोड़ा और एमी वाघ भी नजर आएंगे। 'असुर 2' को जियो सिनेमा पर एक जून से स्ट्रीम की जाएगी।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat