Mercedes-Benz G400d launch in India.
मर्सिडीज ने लॉन्च की नई एसयूवी Mercedes-Benz G400d
जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लॉन्च कर दिया गया है। मर्सिडीज ने दो वेरिएंट एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन लॉन्च किए गए हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होकर 4.17 करोड़ रुपये तक जाती है।
Mercedes-Benz G400d में 3.0 लीटर इन-लाइन 6 सिलिंडर डीजल इंजन लगा है। यह इंजन 326 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 700 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन से एसयूवी को 243 किलोवॉट की पावर के साथ 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एसयूवी जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार को सिर्फ 6.4 सेकेंड में हासिल कर लेती है।
Mercedes-Benz G400d में 20 इंच के अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरुफ, एंबिएंट लाइटिंग, वाइडस्क्रीन कॉकपिट, एलईडी लाइट्स, प्रोफेशनल रूफरैक, लोगो प्रोजेक्टर, मल्टीफंक्शन स्टेयरिंग व्हील, नापा लेदर के साथ बेहतरीन इंटीरियर और सेफ्टी के भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
reference: amarujala
NEXT STORY