Google Pay ने आधार का उपयोग करके UPI पंजीकरण के लिए समर्थन शुरू किया।

Google Pay ने आधार का उपयोग करके UPI पंजीकरण के लिए समर्थन शुरू किया।

Google Pay launched support for UPI registration using Aadhaar.

अब आधार नंबर से इस्तेमाल कर सकेंगे Google Pay

  • Good News
  • 286
  • 07, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Google Pay launched support for UPI registration using Aadhaar.

google pay

Google Pay पर  UPI एक्टिवेट करने के लिए आधार-बेस्‍ड अथॉन्टिकेशन का सपोर्ट शुरू किया जा रहा है। बुधवार को कंपनी ने यह ऐलान किया। जो भी यूजर अपने आधार नंबर का इस्‍तेमाल करके ‘गूगल पे' पर यूपीआई के लिए रजिस्‍टर करना चाहते हैं, उन्हें ध्‍यान देना होगा कि अपने उसी नंबर से साइन-अप करें, जो UIDAI और उनके बैंक के साथ रजिस्‍टर्ड हो। 

गूगल ने आगे बताया है कि नया आधार बेस्‍ड सिस्टम यूजर्स को अथॉन्टिकेट करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि लोग बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई के लिए साइन-अप कर सकते है। अथॉन्टिकेशन को शुरू करने के लिए यूजर्स को अपने आधार नंबर के पहले 6 अंक (डिजिट) देने होंगे। फिर ओटीपी को दर्ज करने के बाद अथॉन्टिकेशन का प्रोसेस पूरा होगा। इसके बाद यूजर्स अपना यूपीआई पिन सेट कर पाएंगे और फ‍िर Google Pay से पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat