Triumph ने Street Triple R और RS को भारत में लॉन्च किया।

Triumph ने Street Triple R और RS को भारत में लॉन्च किया।

Triumph launches Street Triple R and RS in India.

Triumph Motorcycles India ने लॉन्च किया Street Triple R and RS

  • Good News
  • 336
  • 16, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Triumph launches Street Triple R and RS in India.

triumph

Triumph Motorcycles India ने भारत में Street Triple 765 R और 2023 Street Triple 765 RS बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Street Triple 765 R की कीमत कंपनी ने 10 लाख 17 हजार रुपये (एक्स शोरूम) तय की है। वहीं, Street Triple 765 RS वेरिएंट की कीमत 11 लाख 81 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है। 

कलर

Street Triple 765 R क्रिस्टल व्हाइट और सिल्वर आइस कलर में खरीद पाएंगे। वहीं Street Triple 765 RS को कार्निवल रेड, सिल्वर आइस और कॉस्मिक येलो रंग में खरीद पाएंगे। 

इंजन

Street Triple 765 R में कंपनी ने 765 सीसी का इनलाइन तीन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन रखा गया है। इस इंजन से बाइक को 118.4 बीएचपी और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं Street Triple 765 RS में भी यही इंजन दिया गया है। लेकिन इससे बाइक को 128.2 बीएचपी की पावर और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

फीचर्स

Street Triple RS वेरिएंट में लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्निंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, पांच राइडिंग मोड्स, रेन, रोड, ट्रैक, स्पोर्ट और राइडर दिए गए है। वहीं, R वेरिएंट में चार राइडिंग मोड्स के साथ पर्सनलाइज्ड राइडर मोड दिया गया है। 

 

 

reference: tv9hindi
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat