Portronics Harmonics Twins S6 TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च।

Portronics Harmonics Twins S6 TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च।

Portronics Harmonics Twins S6 TWS earbuds launched in India.

Portronics ने भारत में लॉन्च की Harmonics Twins S6 TWS ईयरबड्स।

  • Good News
  • 339
  • 16, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Portronics Harmonics Twins S6 TWS earbuds launched in India.

portronics

Portronics ने अपने नए ईयरबड्स Harmonics Twins S6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Haromonics Twins S6 की कीमत 1,099 रुपये है और इस ईयरबड्स के साथ 12 महीने की वारंटी भी मिलती है। यह ईयरबड्स अमेजन, फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

कलर

Portronics Harmonics Twins S6 दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में आता है।

डिज़ाइन

Portronics Harmonics Twins S6 में सिलिकॉन टिप्स के साथ एक इन-ईयर डिजाइन मिलता है, जिसके साथ कंफर्टेबल फिट का दावा है। इसके साथ सिलिकॉन टिप्स और फिन्स दिए गए हैं। इससे इयरबड्स का ओवरऑल लुक बेहतर लगता है।

बैटरी

Portronics Harmonics Twins S6 की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके साथ आपको एक बार चार्ज करने पर लगभग 50 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। और यूएसबी टाइप-सी- पोर्ट फास्ट चार्जिंग के साथ, आप केवल 10 मिनट में 10 घंटे तक बैटरी बैकअप ले सकते हैं। 

स्पेसिफिकेशन

Portronics Harmonics Twins S6 के साथ वॉइस असिस्टेंट के लिए गूगल असिस्टेंट और सिरी का भी सपोर्ट दिया गया है। अच्छे कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें 4 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं जो बेहतरीन ENC उपलब्ध करवाने का काम करते है। 

 

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat