HP ने 3 नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए।

HP ने 3 नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए।

HP launches 3 new gaming laptops.

HP ने भारत में लॉन्च किए नए गेमिंग लैपटॉप।

  • Good News
  • 206
  • 23, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

HP launches 3 new gaming laptops.

laptop

HP ने भारतीय बाजार में नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें HP Victus 16, Omen 16 और Omen Transcend 16 शामिल हैं। HP के इन तीनों लैपटॉप 13th-Gen Intel प्रोसेसर के साथ आते हैं। ग्राफिक्स के लिए Nvidia RTX 4000 सीरीज का GPU दिया गया है।

HP Omen 16 के फीचर्स

इस गेमिंग लैपटॉप के सीपीयू, जीपीयू और डिस्प्ले स्पीड सभी को अपग्रेड किया गया है। 16 इंच डिस्प्ले के साथ उतारे गए इस लैपटॉप में आपको 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 3ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ QHD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी।  इसके अलावा इसमें 13th-Gen Intel Core i7 प्रोसेसर, RTX 4050 GPU, 32जीबी DDR5 रैम, 1 टीबी स्टोरेज है।

कीमत

HP Omen 16 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है। 

HP Omen Transcend 16 के फीचर्स

HP Omen Transcend 16 एक हल्का लैपटॉप है। इसमें GeForce RTX 4070 सीरीज के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा HP Omen Transcend 16 लैपटॉप में 13th-Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर है।

कीमत

HP Ome Transcend 16 की शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपये है।

HP Victus 16 के फीचर्स

HP Victus 16 में 16.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इस लैपटॉप में 13th-Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ GeForce RTX 4060 मोबाइल जीपीय मिलता है और इसके साथ 83Wh की बैटरी, 16 जीबी DDR5 रैम, 512 जीबी SSD, HD वेबकैम और डुअल स्पीकर है।

कीमत

HP Victus 16 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है।

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat