'यार का सताया हुआ है' का पहला पोस्टर आउट।

'यार का सताया हुआ है' का पहला पोस्टर आउट।

'Yaar Ka Sataya Hua Hai' first poster out.

Yaar Ka Sataya Hua Hai: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल के नए गाने का पोस्टर जारी।

  • Bollywood Gossip
  • 428
  • 25, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

'Yaar Ka Sataya Hua Hai' first poster out.

song

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल के नए गाने 'यार का सताया हुआ है' का पोस्टर लॉन्च हो गया है। यह गाना बी प्राक के जोहराजबी एल्बम से है। इस गाने को लेकर दोनों सितारे काफी वक्त से सुर्खियों में थे, आज इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।

नवाजुद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं पागल हूं और बहुत पागल। पर यह भी बात है कि दिल सच्चा है। छीन तो लेता तुझको सरेआम मैं पर मसला ये है कि शौहर तेरा आदमी अच्छा है।"

यह गाना 3 जुलाई को रिलीज होगा।

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat