Amazfit Cheetah और Cheetah Pro स्मार्टवॉच लॉन्च ।

Amazfit Cheetah और Cheetah Pro स्मार्टवॉच लॉन्च ।

Amazfit Cheetah And Cheetah Pro Smartwatches Launched.

Amazfit Cheetah सीरीज की दो स्मार्टवॉच लॉन्च।

  • Good News
  • 356
  • 25, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Amazfit Cheetah And Cheetah Pro Smartwatches Launched.

smartwatch

Amazfit ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच को ऑफलाइन मैप फीचर के साथ लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने Amazfit Cheetah और Cheetah Pro को एक साथ पेश किया है और  इन स्मार्टवॉच को कंपनी ने रनर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। Amazfit Cheetah की कीमत 229.99 डॉलर यानी करीब 18,700 रुपये है और Amazfit Cheetah Pro की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 24,512 रुपये रखी गई है। दोनों वॉच की बिक्री अमेजन, अमेजफिट के स्टोर और AliExpress से होगी।

इन दोनों लेटेस्ट वॉच के साथ यूजर्स को AI सपोर्ट वाले Zepp Coach का भी सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा इसमें डुअल बैंड जीपीएस एंटीना को भी शामिल किया गया है।

स्पेसिफिकेशन

Amazfit Cheetah में कंपनी अपने यूजर्स को 1.39 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले पर टेंपर्ड ग्लास एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग है। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा इस वॉच के साथ 100 वॉच फेसेज का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही आपको इस वॉच में डुअल बैंड GPS भी मिल रहा है, जिसे लेकर रियल टाइम जीपीएस ट्रैकिंग का दावा किया जा रहा है।

बैटरी 

Amazfit Cheetah को पावर देने के लिए इसमें 440mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया जा रहा है। इसी के साथ नॉर्मल यूज पर बैटरी 14 दिनों तक चल सकती है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat