एप्पल अब खुद अपना पेमेंट एप लॉन्च करेगा।

एप्पल अब खुद अपना पेमेंट एप लॉन्च करेगा।

Apple will now launch its own payment app.

भारत में जल्द शुरू हो सकता है Apple Pay

  • Good News
  • 298
  • 25, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Apple will now launch its own payment app.

apple pay

आईफोन यूजर्स के लिए एक नई खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब आईफोन यूजर्स को एप्पल पे का सपोर्ट मिलेगा। उम्मीद है कि इस सेवा से iPhone उपयोगकर्ताओं को देश के अन्य डिजिटल भुगतान ऐप्स के समान, QR कोड को स्कैन करने और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) लेनदेन करने की अनुमति मिलेगी।

बताया जा रहा है कि इसके लिए एपल सीईओ टिम कुक ने कुछ भारतीय अफसरों से बात की है ताकि एपल-पे का स्थानीय प्रारूप तैयार कर सकें। उनका प्रयास है कि क्यूआर कोड स्कैन करने व यूपीआई कोड से लेनदेन के लिए थर्ड पार्टी एप की जरूरत न पड़े। साथ ही वे यूपीआई लेनदेन की पुष्टि के लिए फेस-आईडी फीचर का उपयोग चाहते हैं। भारत में पहले ही फोन पे, गूगल पे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम काम कर रहे हैं। 

 

reference: amarujala

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat