गेमिंग मोड के साथ Noise Buds Aero भारत में लॉन्च।

गेमिंग मोड के साथ Noise Buds Aero भारत में लॉन्च।

Noise Buds Aero with gaming mode launched in India.

Noise ने Buds Aero को रुपये 799 में लॉन्च किया।

  • Good News
  • 402
  • 30, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Noise Buds Aero with gaming mode launched in India.

noise

वियरेबल ब्रैंड Noise ने ग्राहकों के लिए नए बड्स Noise Buds Aero को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Noise Buds Aero की कीमत 799 रुपये रखी गई है और Noise Buds Aero को कल यानी 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। ये चारकोल ब्लैक और स्नो वाइट कलर ऑप्‍शंस में आते हैं। सेल Myntra और gonoise.com पर होगी। कम कीमत के बावजूद ये ईयरबड्स 45 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। 

Noise Buds Aero को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर कंपनी 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 120 मिनट के बैकअप का दावा करती है। 

Noise Buds Aero का डिजाइन प्रभावित करने वाला है। कंपनी ने इनमें मैट फ‍िनिश दी है, जिससे ये सस्‍ते बिलकुल नहीं दिखते। इनमें 13mm के ड्राइवर्स लगाए गए हैं, जो AAC ऑडियाे फॉर्मेट के साथ अच्‍छी साउंड क्‍वॉलिटी का दावा करते हैं। कंपनी का दावा है कि कनेक्टिविटी के मामले में यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी। इन ईयरबड्स की एक और खूबी डेडिकेटेड गेमिंग मोड है, जिसे ऑन करने के बाद गेमिंग का एक्‍सपीरियंस शानदार होने का दावा है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat