Samsung Odyssey G9 OLED gaming monitor launched in India.
Samsung ने 49 इंच का गेमिंग मॉनिटर भारत में किया लॉन्च।
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने आज भारत में अपने नए गेमिंग मॉनिटर Samsung Odyssey G9 OLED को लॉन्च कर दिया है। जिसमें Dual Quad High Definition रेजलूशन दिया गया है। इसके अलावा, इसमें मेटल फ्रेम के साथ स्लिम डिजाइन दिया गया है और इसके साथ 49 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले Dual Quad High Definition (DQHD; 5,120 x 1,440) रेजलूशन के साथ आता है। इसके साथ इसका आस्पेक्ट रेशियो 32:9 का है। इसका रिफ्रेश रेट 240Hz का है। इसके अलावा, यह Neo Quantum Processor Pro से लैस है।
यह मॉनिटर सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। डिस्प्ले के साथ डुअल क्वाड हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन मिलता है।
शानदार ऑडियो के लिए इसमें बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह क्रिस्प साउंड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे।
कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, HDMI, Micro HDMI, USB व बिल्ट-इन Wireless LAN आदि मिलते हैं।
भारत में Samsung Odyssey G9 OLED की कीमत 1,99,999 रुपये रखी गई है। Samsung Odyssey G9 OLED को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।