पंजाबी सिंगर रणजीत सिद्धू ने की आत्महत्या।

पंजाबी सिंगर रणजीत सिद्धू ने की आत्महत्या।

Punjabi singer Ranjit Sidhu commits suicide.

रेलवे ट्रैक के पास मिला पंजाबी सिंगर रणजीत सिद्धू का शव।

  • Bollywood Gossip
  • 443
  • 02, Jul, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Punjabi singer Ranjit Sidhu commits suicide.

ranjit sidhu

पंजाबी सिंगर रणजीत सिद्धू ने सुसाइड कर लिया है। शुक्रवार रात रेलवे ट्रेक के पास एक शव मिला, पुलिस की जांच में पता चला कि ये लाश किसी और की नहीं बल्कि रणजीत सिद्धू की है। जो कि सुनाम में रहा करते थे।

सिंगर की पत्नी का आरोप है कि कुछ समय पहले रणजीत ने अपनी बेटी की शादी की थी, जिसके बाद रिश्तेदारों से उनका विवाद हो गया था। इस झगड़े को लेकर वह काफी समय से परेशान थे। रिश्तेदारों से तंग आकर ही उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठाया और आत्महत्या कर ली है। 

रणजीत सिद्धू की मौत केस में जीआरपी और एसआई का बयान भी सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जीआरपी और एसआई जगविंदर सिंह और नरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की रात रेलवे ट्रैक के पास एक डेड बॉडी मिली थी। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मालूम पड़ा कि ये शव किसी और का नहीं बल्कि रणजीत सिद्धू का है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat